
कठुआ, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत का प्रसिद्ध झिड़ी मेला चार नवंबर से जम्मू के झिड़ी गांव में शुरू हो चुका है जोकि अलगे सात दिनों तक चलेगा। इस मेले में जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों पंजाब हरियाणा, दिल्ली से हजारों श्रद्धालु बाबा जित्तो के दर्शन के लिए आते हैं। मेले के मद्देनजर एसएसपी ट्रैफिक फारूक ने लखनपुर में दौरा किया और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जाम की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके लिए यातायात पुलिस के कर्मचारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद भी जाम की समस्या बनी हुई है, खासकर लखनपुर में टोल प्लाजा, हटली मोड, कालीबाड़ी, राजबाग, बरनोटी, दयालाचक, जैसे क्षेत्रों में यात्री वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सिक्स लेन का निर्माण कार्य जारी है, जिसकी वजह से जाम की समस्या और भी बढ़ गई है। यातायात पुलिस के कर्मचारी जाम को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे जाम की समस्या को देखते हुए अपने यात्रा के समय में थोड़ा बदलाव करें और यातायात नियमों का पालन करें। इसके अलावा यातायात पुलिस की गाइडलाइन का पालन करें और जाम की स्थिति में धैर्य रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया