
बांदा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । परिवहन मुख्यालय द्वारा झांसी परिक्षेत्र के झांसी और बांदा संभाग के विभिन्न जनपदों के लिए छह नए इंटरसेप्टर वाहन आवंटित किए गए हैं।
उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र के डी सिंह गौर ने गुरुवार को बताया कि झांसी संभाग में झांसी व जालौन जनपद को 3 तथा बांदा संभाग में बांदा, हमीरपुर, तथा चित्रकूट जनपद को 3 इंटरसेप्टर मिले हैं। इन अत्याधुनिक तकनीक युक्त प्रवर्तन वाहनों से झांसी ज़ोन में सड़क सुरक्षा संबंधी चेकिंग कार्यवाही, और ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
परिवहन विभाग के इंटरसेप्टर वाहनों में लेजर स्पीड गन, एचडी कैमरा, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर , प्रिंटर, और फायर एक्सटिंग्विशर जैसी हाई-टेक विशेषताएं होती हैं। ये वाहन तेज गति वाली गाड़ियों की स्पीड को 200 से 700 मीटर की दूरी से ही मापकर उनका ई-चालान कर सकते हैं और तुरंत वाहन मालिक को मैसेज भेज सकते हैं। इनका उपयोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नज़र रखने और उन्हें पकड़ने के लिए किया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह