Bihar

स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका का मतदाता जागरूकता अभियान तेज

Abhiyaan me samil jivika didi

समस्तीपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को नई गति दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार और नोडल पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक (स्वीप) के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदीयों द्वारा व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जीविका समूहों की महिलाएं गांव-गांव जाकर घर-घर “मतदान अवश्य करें” का संदेश दे रही हैं। वे नुक्कड़ सभाओं, रैलियों और सामुदायिक बैठकों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मत का अमूल्य योगदान है।

विभिन्न प्रखंडों — दलसिंहसराय, कल्याणपुर, मोरवा, वारिसनगर, पटोरी, रोसड़ा, विभूतिपुर, हसनपुर, उजियारपुर एवं शिवाजी नगर — में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं ने एक साथ शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने परिवार तथा समुदाय को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदीयों ने नारे लगाए —

“पहले मतदान, फिर जलपान”,

“हर घर की पहचान — वोट डालने जाएं इंसान”,

जिससे माहौल पूरी तरह मतदानमय हो उठा। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जीविका समूहों की यह पहल जिले में महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ लोकतांत्रिक भागीदारी को भी सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इन महिलाओं की पहुंच और प्रभाव से मतदान प्रतिशत में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदीयों की भागीदारी से मतदाता जागरूकता अभियान जनांदोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक मतदान को लोकतंत्र का उत्सव समझते हुए उसमें भाग ले। यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं में लोकतांत्रिक चेतना का प्रसार कर रही है, बल्कि पूरे जिले में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को भी सशक्त बना रही है।

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top