RAJASTHAN

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 40 करोड़ की 13 बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त

जेडीए

जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड सुमेल योजना के पास मालपुरा डूंगर में करीब 40 करोड़ रुपए की 13 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-14 में निजी खातेदारी करीब 10 बीघा भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णत: ध्वस्त किया गया। जोन पीआरएन-साउथ अजमेर रोड हीरापुरा बस स्टैण्ड के पास करीब 1 किमी एरिया तक रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 इकोलोजिकल जोन में स्थित आगरा रोड सुमेल योजना के पास मालपुरा डूंगर में करीब 13 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, नींव खुदाई व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। इस अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमती करीब 40 करोड़ रुपये है। जोन-14 में स्थित डिग्गी रोड रेनवाल पुलिस चौकी के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटोंं की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध को हटाया गया। जोन-पीआरएन(साउथ) में स्थित अजमेर रोड हीरापुरा बस स्टैण्ड के पास करीब 1 किमी एरिया तक रोड सीमा पर करीब 25 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए चबूतरे, सीढिय़ां, बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड, बास-तम्बू, झुग्गी-झोपडी, तिरपाल, थडियां-ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड सहित अन्य निर्माणों को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश