
जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन शाखा द्वारा गुरुवार को जोन-14 में गैर अनुमोदित योजना श्री महावीर नगर में जेडीए की बिना अनुमति बनाए गए 24 अवैध विलाओं को सील किया गया। कानोता में गीला की नांगल में गैर मुमकिन नाले की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-14 में स्थित ग्राम सुखदेवपुरा, कल्लावाला, चन्दलाई रोड में गैर अनुमोदित योजना श्री महावीर नगर में जेडीए की बिना अनुमति बनाए गए 24 अवैध विलाओं को सील किया गया है। जेडीए ने 24 विलाओं के प्रवेश द्वारों, खिडकियों, गेटों को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर ताला सील चपडी लगाकर सील किया है। जोन-13 में स्थित ग्राम बस्सी में बलराम सरकारी स्कूल के पास करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”श्याम एन्कलेव” के नाम से, जोन-13 में स्थित ग्राम मानसरखेडी बस्सी में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश