RAJASTHAN

जवाहर कला केंद्र: ‘घूमर लोक नृत्य कार्यशाला’ का हुआ शुभारम्भ

जवाहर कला केंद्र: ‘घूमर लोक नृत्य कार्यशाला’ का हुआ शुभारम्भ

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ‘घूमर महोत्सव’ के अंतर्गत जवाहर कला केंद्र जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से ‘घूमर लोक नृत्य कार्यशाला’ की शुरुआत हुई। जयपुर कथक केंद्र के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में पहले ही दिन प्रतिभागियों ने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। वरिष्ठ नृत्य गुरु अनीता प्रधान के निर्देशन में कार्यशाला के पहले दिन राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य ‘घूमर’ की बारीकियाँ, जैसे हाथों की सुंदर मुद्राएँ, ताल की लय पर कदमों की थिरकन और घूमर की पारंपरिक नजाकत सिखाई गईं।

गौरतलब है कि ‘घूमर महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित यह कार्यशाला राजस्थान की लोकसंस्कृति और पारंपरिक नृत्य परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की एक सराहनीय पहल है। पारिजात दीर्घा-1 और 2 में शुरू हुई इस कार्यशाला में लगभग 80 से अधिक प्रतिभागी सक्रिय रूप से शामिल हुईं। कार्यशाला प्रतिदिन 16 नवम्बर तक दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने की न्यूनतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी बुधवार तक जवाहर कला केंद्र की पारिजात दीर्घा-1 और 2 में आकर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)