Uttar Pradesh

जौनपुर : ट्रक और डीसीएम की टक्कर, दो की मौत

घटना स्थल पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम

जौनपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार रात को ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर जाम खुलवाया।

क्षेत्राधिकारी शहर गोल्डी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि सुल्तानपुर के मकूनपुर निवासी डीसीएम चालक राम अचल (36) बीती रात वाराणसी से सामान लादकर लखनऊ जा रहे थे। महरुपुर गांव के पास संभवतः नींद की झपकी आने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए वाराणसी जाने वाली लेन में घुस गई। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक से डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में डीसीएम चालक रामअचल की माैके पर माैत हाे गई। जबकि ट्रक का खलासी जम्मू निवासी जहूर अहमद मलिक उससे कूद गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने तत्काल यातायात को डायवर्ट किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग के किनारे हटवाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका।—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव