Chhattisgarh

जांजगीर: डायरिया से किशोर व दो बुजुर्ग सहित तीन की मौत, मचा हड़कंप

कोरबा /जांजगीर /पामगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्राम कोसीर में डायरिया कहर बरपा रही है। तीन दिनों में यहां 120 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और एक 17 साल के किशोर व दो बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उन दोनों बुजुर्ग की मौत डायरिया से होने से इंकार कर रहे हैं। मंगलवार को ही 50 से अधिक मरीजों को उल्टी दस्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। दूसरे दिन बुधवार को 90 पीड़ित मिले जिसमें से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। जबकि 30 मरीजों को पामगढ़ में भर्ती कराया गया है।

पामगढ़ ब्लाक के ग्राम कोसीर में तीन दिनों से डायरिया फैली हुई है। जो अब जानलेवा साबित हो रही है। अब तक 128 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। गांव का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर विजय यादव पिता देव कुमार यादव भी डायरिया से पीड़ित था। जिसकी मौत हो गई। इसी तरह दुकालू यादव 85 वर्ष पिता बिल्ला यादव और नरोत्तम राय पिता बगस राम की मौत हुई है। विजय यादव को मंगलवार को इलाज के लिए स्वजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3:30 बजे के करीब लेकर आए थे। ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बाटल ड्रिप चढाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी और रेफर करते हुए उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने कहा गया था, मगर स्वजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगड़ने पर रात करीब 10 बजे पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे ।जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसी तरह लंबे समय लकवाग्रस्त नरोत्तम राय और सांस की बीमारी से ग्रसित दुकालू यादव की भी मौत हो गई।

डायरिया से पीड़ित तीन महिला और एक पुरूष की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। गांव की कांती केंवट 45 वर्ष, ममता यादव 24 वर्ष, दुरगिन बाई 55 वर्ष और सिमरू केंवट 55 वर्ष जांच कराने पहुंचे थे। उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

घर- घर जाकर कर रहे हैं जांच

बीएमओ सौरभ यादव ने बताया कि गांव में लगातार घरों में जाकर जांच की जा रही है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे पामगढ़ सीएचसी भेज कर भर्ती कर रहे हैं। कैंप में भी भेजकर इलाज करा रहे हैं। घरों में दवाईयां बांटी जा रही है। अब मरीज कम मिल रहे हैं। स्वस्थ होने के बाद लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।

कलेक्टर और विधायक ने जाना हाल

विधायक शेषराज हरवंश और कलेक्टर आकाश छिकारा ने डायरिया प्रभावित ग्राम कोसीर पहुंच कर गांव के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने निर्देश दिये। विधायक और कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंटकर उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ अमले को सतर्क रह कर 24 घंटे मरीजों का इलाज करने एवं अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा ।चिकित्सकों को उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से पानी उबाल कर ही पीने का आग्रह किया और पीएचई विभाग के अधिकारियों को जल स्रोत की जांच करने एवं नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए है।

डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ जाता है। विजय यादव को दोपहर में ही पामगढ़ सीएचसी लेकर जाने सलाह दी गई थी लेकिन स्वजन रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे तब तक देर हो चुकी थी। दो बुजुर्ग की भी मौत हुई वे दूसरे अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे।

-डा. सौरभ यादव, बीएमओ, पामगढ़

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top