HimachalPradesh

जिस बिल्डिंग का उदघाटन् होना चाहिए उस पर ठेकेदार ताला मार रहा है: जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ।

मंडी, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के सुंदरनगर में एक रेस्टहाउस पर ठेकेदार द्वारा एक करोड़ का बकाया होने पर ताला मारने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मंडी में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश की बदनामी है। कभी किसी ऑफिस से ठेकेदार भुगतान न होने पर मेज कुर्सी और फर्नीचर उठा ले जा रहा है तो कभी पूरी बिल्डिंग में ही ताला मार दे रहा है। आखिर है कहां क्या इसी व्यवस्था परिवर्तन की बात हर दिन मुख्यमंत्री करते हैं जब उद्घाटन के लिए तैयार बिल्डिंगों पर ठेकेदार भुगतान न मिलने पर ताला लगाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के चलते प्रदेश में आज ऐसी स्थिति बन गई है कि ठेकदारों को किए हुए काम की पेमेंट नहीं मिल रही है और उन्हें मजबूर होकर तैयार किए भवनों पर ताला लगाना पड़ रहा है, जिनका अभी उदघाटन होना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय बने भवनों को या तो बंद किया जा रहा है या ठेकेदारों की पेमेंट रोकी जा रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा