
देवरिया, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जागृति यात्रा के संस्थापक व देवरिया लोकसभा क्षेत्र से सांसद शशांक मणि ने कहा कि युवा उद्यमियों की यात्रा आज अपने मूल उद्देश्यों के साथ देवरिया पहुंच चुकी है। आत्मनिर्भर भारत की थीम के साथ जागृति यात्रा का यह 18वां संस्करण है, जो स्वावलंबी भारत अभियान की कड़ी में देवरिया लोकसभा के युवाओं के लिए समर्पित है।
यह यात्रा मुंबई, हुबली, कोच्चि, मदुरै, श्रीहरिकोटा (इसरो लॉन्च केंद्र), विशाखापत्तनम, बहरामपुर, नालंदा होते हुए देवरिया पहुंची है। कल ये दिल्ली जाएंगे जहां पहली बार यात्री संसद को देखेंगे। इसके बाद यात्रा जयपुर होते हुए साबरमती आश्रम में आखिरी पड़ाव होकर मुंबई वापस जाएगी। जागृति मूवमेंट के संस्थापक शशांक मणि ने कहा प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर इस वर्ष जागृति यात्रा को आत्मनिर्भर भारत के अभियान से जोड़ दिया गया है। यह यात्रा और इसके यात्री देश को संदेश दे रहे हैं कि स्वावलंबन से ही एक सशक्त आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था का निर्माण हो सकता है, जो विकसित भारत को गति देगा ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक