
जबलपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त टीम ने गुरूवार को बालाघाट के ग्राम पंचायत उकवा में पंचायत सचिव को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले के अनुसार बालाघाट के उकवा गांव के अंकुश चौकसे ने शिकायत की थी। पट्टे की जमीन पर वह निर्माण करवाना चाह रहा है, इसकी अनुमति पंचायत से नहीं मिल रही है। इस काम की एनओसी देने के लिए पंचायत सचिव योगश हिर्वाने उससे एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापित होते ही एक टीम गठित की गई। आरोपी पंचायत सचिव द्वारा निर्धारित दिनांक एवं समय पर रिश्वत की प्रथम किस्त की राशि 50 हजार मांगी गई। आरोपित ने जैसे ही रिश्वत की राशि हाथ में दी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। इस दौरान ट्रैप दल के सदस्य दल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक