
जबलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी में पिछले समय से हो रही चोरियों को लेकर जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला एवं गोरखपुर सीएसपी महादेव नागोटिया के नेतृत्व में एक बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। मामले का खुलासा करते हुए पूर्व मकान मालकिन के घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 41 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और 61 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात लक्ष्मी शर्मा, निवासी इंदिरा स्कूल के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर में स्थित स्कूल के ऑफिस से अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 783/25 धारा 331, 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान निखिल सेठिया (23 वर्ष), पिता शंकर सेठिया, निवासी कोटवारा पारा सोना गांव,जिला कोंडा, छत्तीसगढ़ के रूप में की। आरोपी पहले उनके यहां किरायेदार था और तीन माह पूर्व मकान खाली कर खालसा कॉलेज के पास रहने लगा पुलिस टीम को सूचना मिली कि निखिल अपने मूल निवास कोटवारा पारा सोना गांव जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम को रवाना किया गया।
स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी का माल अपने नानी के घर ग्राम केमला में छिपाया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ग्राम केमला से सोने की 30 तोला एवं चांदी की 715 ग्राम आभूषणों के साथ 61 हजार रुपये नकद बरामद किए। जब्त सामान में सोने की चूडिय़ां,कंगन,हार,झुमकी,अंगूठियाँ,टॉप्स,लौंग, करधन,पायल,बिछिया,कड़े और अन्य आभूषण शामिल हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक