
पूर्वांचल विश्वविद्यालय कीस्नातक-स्नातकाेत्तर परीक्षाएं मंगलवार से ,1.80 लाख छात्र देंगे परीक्षा, डिजिटल निगरानी के जरिए होगी सख्ती जौनपुर,17 नवंबर (Udaipur Kiran) । यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक (UG) तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर (PG) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में 1.80 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा व्यवस्था में डिजिटल निगरानी, कड़ाई और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई रणनीति लागू की है।जौनपुर और गाजीपुर जिलों के 589 संबद्ध महाविद्यालयों में से मानक पूरे करने वाले 494 महाविद्यालयों में कुल 391 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 22 नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। इस मामले में सोमवार को बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम और लाइव मॉनिटरिंग लिंक का सक्रिय रहना अनिवार्य है। इस व्यवस्था को नोडल केंद्रों से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि दोनों पालियों के प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहली पाली में ही केंद्रों को उपलब्ध करा दी जाएं और परीक्षा समाप्त होने के बाद निर्धारित समय पर सुरक्षित रूप से जमा की जाएं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव