CRIME

12 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के खानापाड़ा इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक अभियान चलाकर लगभग 12 लाख रुपये के अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया।

आबकारी विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गुवाहाटी के खानापाड़ा के निकट कोईनाधरा फ्लाईओवर के पास अभियान चलाकर 132 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त किया। जब्त अंग्रेजी शराब मेघालय से लाया गया था, जिसे अवैध तरीके से सिलचर होते हुए मिजोरम ले जाया जा रहा था।

इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिराजुद्दीन के रूप में की गई है, जो ट्रक चालक बताया गया है। सिराजुद्दीन कछार का रहने वाला बताया गया है। जब्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।

आबकारी विभाग इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि मिजोरम में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है।—————————

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी