Haryana

राेहतक: छात्रों के प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड न आने पर इनसो ने किया प्रदर्शन

फोटो कैप्षनः 15 आरटीकेः1 मांगांे को लेकर एमडीयू में प्रदर्षन करते छात्र।

प्रदर्शन के बाद जब कोई बात सुनने नही आया तो मीटिंग में घुसे छात्र

एमडीयू प्रशासन की खामियों के कारण सैकड़ो छात्र नहीं दे पाए प्रवेश परीक्षाः दीपक मलिक

रोहतक, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्रों ने एमडीयू सचिवालय में प्रदर्शन किया। छात्रों की बात सुनने के लिए एमडीयू का कोई भी अधिकारी नहीं आया तो उसके बाद छात्र नेता दीपक मलिक सभी छात्रों को लेकर के नारेबाजी करते हुए अधिकारियों की मीटिंग में घुस गए।

एमडीयू रजिस्ट्रार और एमडीयू डीन अकादमिक अफेयर्स ने बाहर आकर छात्रों की बात सुननी पड़ी। छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि एमडीयू में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की दाखिला प्रक्रिया चली हुई है, एमडीयू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिले होते हैं। प्रणाली में खामियां होने के कारण सैकड़ो छात्र प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए। इनसो नेता दीपक मलिक ने कहा एमडीयू की कमियों के कारण एक साल से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं निकल पाया, जिससे छात्र प्रवेश परीक्षा देने से वंचित रह गए और बिना प्रवेश परीक्षा दिए दाखिला नहीं हो सकता बहुत सारे कोर्स में छात्रों के एडमिट कार्ड नहीं निकले। इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा की मुख्य रूप से एमबीए करने के इच्छुक छात्रों के साथ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण गलत हुआ।

एमडीयू इम्सार डिपार्टमेंट में दाखिला लेने की इच्छुक छात्र जो फार्म भरने गए तो उसमें जब उन्होंने फार्म भरा तो एमडीयू केंपस का फार्म भरा मगर बाद में उन्होंने कहा गया कि आपने तो गुरुग्राम कैंपस का फार्म भरा है जिससे गुरुग्राम कैंपस में जो एमबीए का कोर्स है वह बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होता है वह छात्र सैकड़ो छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए। दीपक मलिक ने एमडीयू प्रशासन के सामने लिखित में मांग रखी कि उन सभी छात्रों को भी दाखिला दिया जाए, जो एमडीयू की कमियों की वजह से गलत फार्म भर गए उनके लिए भी कोई बीच का रास्ता निकाला जाए लंबे बवाल के बाद वह इनसो कार्यकर्ताओं के मीटिंग में घुसने के बाद एमडीयू रजिस्टर गुलशन तनेजा वह एमडीयू दिन एकेडमी अफेयर्स ने बाहर आकर छात्रों की बात सुनी।

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top