
– प्रथम पुरस्कार विजेता जयप्रकाश बिंद का ‘इलेक्ट्रिक डोर मैट’ पेटेंट के लिए चयनित
मीरजापुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला विज्ञान क्लब की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों की जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी एवं वैज्ञानिक व्याख्यान का आयोजन विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला अदलहाट में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी नारायणपुर सिद्धार्थ मिश्रा और विद्यालय की प्रधानाचार्या शैल तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के 26 जुगाड़ू वैज्ञानिकों और 38 बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवाचारों के मॉडल प्रस्तुत किए। कुल 325 लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर ग्रामीण वैज्ञानिक प्रतिभा को सराहा। नवप्रवर्तन के मूल्यांकन की जिम्मेदारी डॉ. जेपी राय, डॉ. अमितोष कुमार, डॉ. एसके गोयल, डॉ. तुलसीरामन पी. तथा इंजीनियर बिंदुसार कुशवाहा ने संभाली।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने नवाचार और वैज्ञानिक सोच पर व्याख्यान भी दिया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि विज्ञान केवल पढ़ने की चीज नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास ही बच्चों को भविष्य का नवाचारी बनाता है। इस दिशा में जिला विज्ञान क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में शिवराम शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, आलोक सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, निशा सिंह, संजीव दुबे, आरवी सिंह, अल्पना श्रीवास्तव और अंशु राय का विशेष सहयोग रहा।
असंगठित क्षेत्र के जुगाड़ू वैज्ञानिकों के परिणाम
प्रथम स्थान: जयप्रकाश बिंद – इलेक्ट्रिक डोर मैट
द्वितीय: नागेंद्र विश्वकर्मा – ट्रेन प्लांटिंग एवं वायरिंग मशीन
तृतीय: आर्यन प्रसाद – फ्रूट पीकर
चतुर्थ: लक्षण धारी – इनोवेटिव बाइक मॉडल
पंचम: सुभाष सिंह – सौर भट्टी
षष्ठ: शिवांशु राज – रो स्प्रेयर
सप्तम: नीलम देवी – मजदूर मित्र
अष्टम: सौर वाटर फायर
प्रथम पुरस्कार विजेता को 8000 रुपये, द्वितीय को 5000 रुपये, तृतीय को 3000 रुपये, तथा पांच प्रतिभागियों को 2000 रुपये सांत्वना पुरस्कार खाते में भेजे जाएंगे। विशेष रूप से जयप्रकाश बिंद का ‘इलेक्ट्रिक डोर मैट’ पेटेंट के लिए चयनित किया गया।
विद्यार्थी वर्ग के चयनित मॉडल
प्रीतम कुमार : मूली धोने की मशीन
निष्ठा सिंह : निश टूल
रामबाबू : इंटेंट रोप मेकर
हिमांशु शर्मा : उपले बनाने की मशीन
सौरभ विश्वकर्मा : उपयोगी वैज्ञानिक मॉडल
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा