
इंदौर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आरटीओ ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र कनाड़िया खण्डवा रोड पर संचालित स्कूलों के स्कूली वाहनों की सघन जांच की। जांच दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा सहित अन्य दस्तावेजों की चेकिंग की गई। वाहनों का निरीक्षण भी किया गया जिसमें चेक किया गया की वाहन फिटनेस शर्तो, परमिट शर्तों का उल्लंघन तो नही कर रहा है। फायर सेफ्टी उपकरण, स्पीड गवर्नर सही से काम तो कर रहे है। साथ ही बच्चों और उनके पालकों से फीडबैक भी लिया गया की वाहन चालक, वाहन को तेज गति से तो नही चलाते है, या वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग तो नहीं करते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान 04 स्कूली वाहन सहित एक बस बिना परमिट, बिना फिटनेस पायी गई, जिसे भी जब्त किया गया। साथ ही 05 स्कूली बस जो की बिना फिटनेस पाये जाने पर मोके पर ही जुर्माना लगाया गया। साथ ही अंतरराज्यों में संचालित बसों की भी चेकिंग की गई। वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 15 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर एक लाख तीन हजार रुपये का टैक्स और जुर्माना वसूला गया।
बताया गया कि स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों में सुरक्षा मानकों की पूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु इंदौर जिले में स्थित स्कूली वाहनों की आकस्मिक चेकिंग का अभियान निरंतर जारी रहेगा। समस्त शैक्षणिक संस्थान/स्कूल संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने वाहन पूर्ण रूप से फिट होने एवं उनके समस्त आवश्यक दस्तावेज वैध होने पर ही सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए वाहनों को संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) तोमर