HEADLINES

दक्षिणी राज्यों के किसानों के लिए आ गया स्वदेशी एग्रीबोट एमएक्स ड्रोन, छिड़काव में करेगा मदद

एग्रीबोट एमएक्स ड्रोन का निर्माण आईओटेक वर्ल्ड ने किया है।

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के कोयंबटूर में जिला लघु उद्योग संघ के तत्वावधान में आयोजित 22वें पांच दिवसीय एग्री इनटेक्स मेले के समापन पर आज कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी में अग्रणी आईओटेक वर्ल्ड के स्वदेशी एग्रीबोट एमएक्स ड्रोन का अनावरण किया गया। यह जानकारी आईओटेक वर्ल्ड की विज्ञप्ति में दी गई है।

आईओटेक वर्ल्ड के सह संस्थापक और निदेशक (द्वय) दीपक भारद्वाज और अनूप उपाध्याय ने कहा है कि इसे खासतौर पर देश के दक्षिणी राज्यों के ऐसे प्रगतिशील किसानों के लिए डिजाइन किया गया है जो उन्नत छिड़काव के लिए उत्सुक हैं। यह ड्रोन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है। ड्रोन में रडार आधारित एडीएएस और टेरेन फॉलोइंग क्षमता शामिल है।

उन्होंने कहा कि एडीएएस उन्नत ड्रोन सहायता प्रणाली है। यह छिड़काव में रुकावट आने पर ड्रोन का स्वचालित मार्ग बदल देता है। यह एग्रीनेट ऐप पर सहज डैशबोर्ड के माध्यम से क्लाउड तक पहुंच योग्य वास्तविक समय डेटा ट्रांसमिशन प्रदान करता है। उन्होंने कहा एग्रीबोट ऐसी मशीन है जो कृषि उद्यमियों और किसानों को कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top