मंगलवार को 33 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका
नई दिल्ली . दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित रोगी भारत में मिल रहे हैं. वहीं इस स्थिति से निपटने के लिए देश में टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि देश अमेरिका से आगे निकल चुका है.
हर दिन वैक्सीन देने के लिहाज से भारत पहले पायदान पर पहुंच चुका है. तीसरे चरण के टीकाकरण के बाद से देश में प्रत्येक दिन औसतन 30 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया जा रहा है जो अमेरिका से भी अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 33 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई. आज दुनिया में सबसे ज्यादा टीकाकरण भारत में किया जा रहा है. अब तक देश में 8.70 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें सर्वाधिक पांच करोड़ से अधिक लोगों की आयु 45 या उससे अधिक है. इन लोगों को बीते एक मार्च से टीका दिया जा रहा है.
मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका में हर दिन औसतन 30.53 लाख ,इटली में 2.45 लाख, तुर्की में 2.85 लाख, फ्रांस में 2.91 लाख, जर्मनी में 3 लाख, ब्रिटेन में 4.13 लाख और ब्राजील में 6.23 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन दी जा रही है. अमेरिका में अब तक 16 करोड़ लोगों को, ब्रिटेन में तीन करोड़, ब्राजील में 2.01 करोड़, जर्मनी में 1.43 करोड़, फ्रांस में 1.23 करोड़ और इटली में 1.10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
Tags :