WORLD

शेख हसीना काे बांग्लादेश वापस भेजे भारत- बीएनपी

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

ढाका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के विरोधी राजनीतिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने

शनिवार को भारत सरकार से अपील की कि वह शेख हसीना को उनके “गलत कामों और हत्याओं” के मुकदमें का सामना करने के लिए बांग्लादेश वापस भेजे।

महासचिव जनरल मिर्ज़ा फ़ख़रुल इस्लाम आलमगीर ने यहां एक रैली में कहा, “हम भारत सरकार से कहना चाहते हैं कि कृपया उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दें और सुनिश्चित करें कि उन पर बांग्लादेश के कानून के तहत मुकदमा चले। आप हमेशा बांग्लादेश के लोगों के ख़िलाफ़ मत जाए। लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।”

उन्होंने फिलहाल भारत में रह रही हसीना पर अपने कृत्याें के लिए “बिना कोई अफ़सोस दिखाए” मीडिया को इंटरव्यू देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “उन्होंने एक बार भी कोई अफ़सोस नहीं जताया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह अपने कामों के लिए माफ़ी मांगेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम माफ़ी नहीं मांगेंगे।’ वही इंसान, वही महिला, अब भारत से प्रोपेगैंडा फैला रही है।”

इस बीच उन्हाेंने यह भी साफ किया कि देश में आगामी राष्ट्रीय चुनावाें से पहले जनमत संग्रह कराने की काेई गुंजाइश नहीं है। बाद में यहां नेशनल प्रेस क्लब में आयाेजित एक चर्चा में भाग लेते हुए उन्हाेंने कहा, वर्तमान संकट अंतरिम सरकार ने पैदा किया है। राष्ट्रीय चुनाव से पहले जनमत संग्रह का काेई औचित्य नहीं है। हम सरकार से अपील करते है कि वह झूठ बाेलकर देश काे धाेखा ना दें।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top