Jharkhand

जलाराम बापा की स्मृति में पीयूष भाई मेहता की कथा सात से रांची में

रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । संत शिरोमणि जलाराम बापा के रांची में मंदिर निर्माण को लेकर गुजराती समाज रांची की ओर से 7 नवंबर से तीन दिवसीय विशेष आयोजन किया जा रहा है।

समाज के आनंद मानिक पंकज ठक्कर ने शनिवार को बताया कि आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में लंदन से पीयूष भाई मेहता रांची आ रहे हैं। पहले दिन गुजराती समाज रांची की ओर से पोथी यात्रा निकाली जाएगी। पोथी यात्रा की शुरुआत डंगरा टोली मंदिर से 2 बजे होगी और पीस रोड स्थित पटेल भवन पहुंचकर विसर्जित होगी। पहले दिन जलाराम बापा की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा और जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 8 नवंबर को विवाह उत्सव और भजन संध्या का कार्यक्रम होगा । जबकि तीसरें दिन उनके जीवन दर्शन से जुड़े संस्मरण की व्याख्या की जाएगी। यह आयोजन गुजराती समाज की संस्थाओं रांची गुजराती समाज, गुजराती पटेल समाज, गुजराती महिला मंडल और गुजराती नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top