
खंडवा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खंडवा में दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी के साथ लूट की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बुधवार को इंदौर रोड, मुख्य मार्ग पर जैन नर्सिंग होम के पास पुलिस क्वार्टर के सामने दो बाइक पर आए बदमाशाें ने खुद काे पुलिस वाला बताकर व्यापारी काे लूट लिया। बदमाश कट्टे की नाेंक पर मारपीट कर साेने की चेन और अंगूठी लूटकर भाग गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी हशमत गुरबानी के साथ वारदात हुई है, वे भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष गणेश गुरबानी के भाई हैं। व्यापारी हशमत गुरबानी ने बताया कि वे बुधवार सुबह घर से अपनी कपड़ा दुकान पर टिफिन लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार उनकी स्कूटी के आगे आए और कहा कि हम पुलिस वाले हैं, तुझे इतनी देर से रोक रहे हैं, तू रुका नहीं। फिर वे लोग गाली-गलौज करने लग गए। पीछे बैठे दूसरे बदमाश ने कट्टा निकाला और अड़ा दिया। फिर मारपीट कर सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। इतने में भीड़ इकट्ठे होने लगी और फिर बदमाश भाग निकले।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता और पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मनोज कुमार राय, एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीएसपी अभिनव बारंगे के नेतृत्व में थाना पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य और टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं एसपी मनोज कुमार राय ने पीड़ित व्यापारी से पुलिस थाने पर चर्चा की।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे