West Bengal

रिषड़ा जगद्धात्री पूजा का विसर्जन कार्निवल के साथ संपन्न

कार्निवल मंच

हुगली, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । रिषड़ा जगद्धात्री पूजा का विसर्जन मंगलवार को कार्निवल के साथ संपन्न हुआ।

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कुल 33 पूजा समितियों को विसर्जन शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई थी। विसर्जन के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं जगह-जगह बजते बैंड-बाजे और ढोल की थाप से वातावरण गूंज उठा। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। सुबह से ही अधिकारी और जवान सतर्कता के साथ तैनात रहे। कार्निवल में बिजली चलित लाइटों से सजी झांकियाँ और कलाकृतियाँ मुख्य आकर्षण रहीं। सड़कों पर झिलमिलाती रोशनी, सजावट और रंगीन थीम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

इस अवसर पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी. जवालगी, डीसीपी अर्णव विश्वास, रिषड़ा नगरपालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिन समितियों को शोभायात्रा की अनुमति नहीं मिली थी, उन्होंने देर शाम तक क्रमबद्ध तरीके से अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरों में इस भव्य और मनमोहक दृश्य को कैद करते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय