CRIME

पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की कर दी हत्या

सत्या की घटना की तफशीश करती पुलिस

फतेहपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार दोपहर आपसी विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया। बकरियों के लिए पेड़ों की पत्तियां लेने गये बच्चे जब शाम को घर आये तो खून से लथपथ मां का शव देख दंग रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

खखरेरू थाना क्षेत्र के सड़वापर मजरे ख्वाजापुर गांव में निवासी रामनारायण पाल का अपनी पत्नी लल्ली देवी (55) से किसी बात को लेकर विवाद हाे गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साएं पति ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके पत्नी की हत्या कर दी। घटना के वक्त बच्चे जंगल में बकरियों के लिए पत्तियां लेने गये थे। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब बच्चे घर पहुंचे ताे घटना की जानकारी उन्हाेंने ग्रामीणाें काे दी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला व थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने घटना की मौका मुआयना करने के बाद शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक लल्ली देवी की बेटी सुशीला ने बताया कि पिछले चार दिनों से माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि परिवार विवाद में पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी है। आराेपित फरार है। मृतक की बेटी की तहरीर पर फरार आराेपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई है।—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार