Uttar Pradesh

लीकेज गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

घर के अंदर जला समान

फर्रुखाबाद, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को नाश्ता बनाते समय घरेलू सिलेंडर में आग लग गई। इसकी वजह से गृहस्थी के सामान के अलावा 33 हजार रुपये नगद जल कर राख हो गए।

राजा के रामपुर निवासी मुन्नालाल सयुंक्त परिवार के साथ कायमगंज घसिया चिलौली में किराए के मकान पर रहते हैं। मुन्नालाल पल्लेदारी का काम करता है। उसने बताया कि पत्नी किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी, इसी दौरान सिलेंडर खत्म हो गया। दूसरा सिलेंडर लगाया गया और गैस लीक न हो इसके लिए सिलेंडर को चेक किया जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। परिजन जान बचाकर भाग खड़े हुए। आग ने अपना विकराल रूप धारण करते पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। घटना को देखकर

पड़ोसियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और लेखपाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। लेखपाल ने कहा कि आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

——————-

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar