Uttar Pradesh

हिस्ट्रीशीटर का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला

घटना स्थल पर। पुलिस और  लोग
मृतक के घर दरवाजा तोड़ती पुलिस
फाईल फोटो

सुलतानपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के गलिबहा गांव में शनिवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर का शव खून से लथपथ उसके घर से मिला है। गोली की आवाज घर से आने के बाद लोग गोली मारकर आत्महत्या कर लेने का अनुमान लगा रहे है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस जांच में जुटीं है ।

थानाध्यक्ष विजयंत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं। शव की पहचान दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू (35) पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, दुर्गेश दो दिन पहले ही परदेश से अपने घर लौटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक दुर्गेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई अजय सिंह और राघवेंद्र सिंह हैं। दुर्गेश अविवाहित था।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top