Haryana

हिसार : पशु चिकित्सा एक चुनौतीपूर्ण एवं जिम्मेदार व्यवसाय : डॉ. विनोद वर्मा

कार्यक्रम में नव प्रशिक्षित पशु चिकित्सकों को शपथ दिलाते डॉ. मनोज रोज।
कार्यक्रम में कुलपति व अन्य अधिकारियों के साथ नव प्रशिक्षित पशु चिकित्सक।

लुवास में नव प्रशिक्षित स्नातक विद्यार्थियों के लिए पशु-चिकित्सक शपथ समारोह

का आयोजन

हिसार, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास), में पशु-चिकित्सा महाविद्यालय (आईआईवीईआर) रोहतक के वर्ष 2019 बैच के 72 नव

प्रशिक्षित स्नातक विद्यार्थियों के लिए पशु-चिकित्सक शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा मुख्य

अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता पशु-चिकित्सा महाविद्यालय, लुवास के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.)

मनोज कुमार रोज़ ने की। इस अवसर पर नव-प्रशिक्षित स्नातकों को शपथ अधिष्ठाता प्रो.

(डॉ.) मनोज कुमार रोज़ ने दिलवाई गई।

मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने बुधवार काे अपने संबोधन में कहा

कि पशु चिकित्सा एक चुनौतीपूर्ण एवं जिम्मेदार व्यवसाय है। नव प्रशिक्षित स्नातकों

को अपने वैज्ञानिक ज्ञान व व्यावहारिक कौशल का उपयोग समाज एवं पशुधन विकास के लिए करना

चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज पशु-चिकित्सक समाज का

अभिन्न अंग हैं तथा उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, संवेदनशीलता और निष्ठा

से करना चाहिए।

कुलपति प्रो. वर्मा ने आगे कहा कि पशुपालन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का

महत्वपूर्ण आधार है तथा इस क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता की असीम संभावनाएं मौजूद

हैं। उन्होंने छात्रों को नौकरी तलाशने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनने का संकल्प

लेने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार रोज़ ने

नव प्रशिक्षित स्नातकों को पशु चिकित्सा शपथ दिलायी और सभी को बधाई दी और कहा कि भविष्य

में उन्हें एक संवेदनशील, दक्ष एवं परिपक्व पशु-चिकित्सक के रूप में समाज और पशुधन

की सेवा करनी चाहिए, जिससे विश्वविद्यालय का गौरव बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों से

आग्रह किया कि वे सदैव परिश्रमी, नम्र और समाजोन्मुख बने रहें।

शपथ उपरांत दो विद्यार्थियों डॉ. सचिन एवं डॉ. ईश्वरी राजन ने पूरी इंटर्नशिप

के अनुभव मंच को साझा किए और लुवास प्रशासन को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए आभार

प्रकट किया

कार्यक्रम में लुवास के अधिकारीगण, विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी

बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अंकित कुमार एवं डॉ. सोनू

कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. अनीता दलाल ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर लुवास पशु चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान सिंह, जनसंपर्क

अधिकारी डॉ नीलेश सिंधु व कार्यक्रम के संचालन समूह के सदस्य डॉ. तरुण कुमार, डॉ. संदीप

सहारन, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. जसमेर, डॉ. स्नेहलता एवं डॉ. नरेंद्र उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर