मंत्री ने बातचीत में दिया 25 तक मांगों व समस्याओं के समाधान का आश्वासन
हिसार, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने 14 जुलाई को परिवहन मंत्री के आवास पर किया जाने वाला प्रदर्शन व घेराव स्थगित कर दिया है। ऐसा परिवहन मंत्री व सांझा मोर्चा के राज्य पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद किया गया है। सांझा मोर्चा के हिसार डिपो के वरिष्ठ नेता राजबीर दुहन, अजय दुहन, सुभाष ढिल्लो, राजकुमार चौहान, अरूण शर्मा व सतीश स्याहड़वा ने शनिवार को बयान में बताया कि परिवहन मंत्री के साथ सांझा मोर्चा के राज्य पदाधिकारियों की बैठक हुई, जो सकारात्मक रही है।
परिवहन मंत्री ने सांझा मोर्चा के नेताओं से बातचीत में 25 जुलाई तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित उच्चाधिकारियों की बैठक करके मांगों व समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। ऐसे में सांझा मोर्चा ने फिलहाल 14 जुलाई के घेराव को स्थगित कर दिया है और साथ ही चेताया है कि यदि मंत्री के आश्वासन के अनुसार मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 4 अगस्त को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज शर्मा