
सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन की जिला हिसार की मीटिंग का आयोजन
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन की जिला बैठक बस
स्टेंड स्थित महासंघ यूनियन कार्यालय में सेवानिवृत्त तहसीलदार नरेश गोयल की अध्यक्षता
में हुई। बैठक का संचालन जिला प्रधान राजबीर सिंधु ने किया। इसमें सर्वसम्मति से
29 अक्तूबर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित करने और 26 नवंबर को कैबिनेट मंत्री
रणबीर गंगवा के कैमरी रोड स्थित आवास पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में परिवहन विभाग, शिक्षा, पुलिस, सिंचाई, आबकारी एवं कराधान, खजाना विभाग,
पब्लिक हेल्थ, उपायुक्त कार्यालय सहित अनेक विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल
हुए।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मण्डल कन्वीनर राजपाल नैन व एमएल सहगल ने शनिवार काे बताया कि
सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों की लगातार उपेक्षा कर रही है।
इसके चलते सेवानिवृत
कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारी पेंशन
में पंजाब, हिमाचल प्रदेश व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की तर्ज पर 65, 70 व 75 वर्ष
होने पर क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी करने, मेडिकल भत्ता एक हजार से
बढ़ाकर तीन हजार मासिक करने, कम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष करने, फेमिली
पेंशनर्स को एलटीसी की सुविधा प्रदान करने, पेंशन की आय को टैक्स रहित करने, 18 महीने
के बकाया एरियर का भुगतान करने सहित अनेक मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार
उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग में निर्णय लिया
गया कि 1 से 20 नवंबर तक हिसार जिले के सभी तहसील, ब्लॉक, गांव व शहर में रहने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों
के मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि 26 नवंबर को होने वाले धरना-प्रदर्शन को
विशाल रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के
कैमरी रोड स्थित आवास पर दिया जाने वाला धरना संगठन का अब तक का सबसे बड़ा धरना होगा।
बैठक में एमएल सहगल, निहाल सिंह मताना, बलबीर देशवाल, महेंद्र सिंह स्याहड़वा,
चत्तर सिंह, रघुबीर सिंह, मनफूल सिंह, बलवंत शर्मा, मोहिंदर कुंगड़, बलवान सैन, राजेंद्र
नैन, बलबीर देशवाल, मनीराम, ईश्वर कश्यप व ओमप्रकाश थानेदार आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर