
छतीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए अभियान में
सफलता पर मिला सम्मान
हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिवानी खंड के गांव सिवाच
निवासी युवा ओमवीर ने गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर
में सीआरपीएफ की 208वीं कोबरा कमांडो बटालियन के हवलदार रेडियो
ऑपरेटर ओमवीर काे केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है। साथ लगते
सिवानी उपमंडल के गांव सिवाच के रहने वाले ओमवीर को यह सम्मान नक्सल विरोधी ऑपरेशन
ब्लैक फॉरेस्ट में उनकी उत्कृष्ट दक्षता और साहस के लिए मिला है।
ओमवीर 21 दिवसीय विशेष अभियान का हिस्सा रहे जो
21 अप्रैल से 10 मई तक बीजापुर के कोरेगुटालू हिलोक की दुर्गम पहाड़ियों में चलाया गया
था। यह ऑपरेशन उस समय अंजाम दिया गया जब देश की सेना बाहरी सीमा पर भी मुकाबले में
थी जिससे आंतरिक सुरक्षा का यह कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। इस सफल ऑपरेशन में
सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया और भारी मात्रा में हथियार व गोला—बारूद जब्त कर नक्सली गढ़ को ध्वस्त किया। हवलदार ओमवीर की बहादुरी और पेशेवर
समर्पण देश सेवा में लगे जवानों के लिए एक प्रेरणा है। गांव सिवाच के सरपंच प्रतिनिधि
पंकज खटक ने शनिवार काे बताया कि गांव के लिए खुशी का क्षण है।गांव के युवा ओमबीर ने देश की रक्षा
के लिए विशेष ऑपरेशन में हिस्सा लिया है जिसके फलस्वरूप उनको केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता
पदक से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को हवलदार ओमबीर से प्रेरणा लेनी
चाहिए। पंकज खटक ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा भी उनको इस उपलब्धि के लिए सम्मानित
किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर