HEADLINES

‘अरे कुछ तो लिहाज करो सुप्रीम कोर्ट का’

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘अरे कुछ तो लिहाज करो सुप्रीम कोर्ट का’।बिहार के नालंदा में पंचायत भवन निर्माण से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने ये टिप्पणी की।

पंचायत भवन किसी और गांव में बन रहा है, मांग दूसरे गांव में बनवाने की थी। मामला जब सुनवाई के लिए आया तो जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ‘अरे कुछ तो लिहाज करो सुप्रीम कोर्ट का’।‌ अब क्या पटवारी का काम भी हम ही देखेंगे। हम क्यों इस पर सुनवाई करें। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया।

दरअसल बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में जिस जगह पर पंचायत भवन बनना था प्रशासन ने उसे दूसरी जगह बना दिया। इसके खिलाफ दाखिल याचिका को पटना हाई कोर्ट भी खारिज कर चुका है। हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top