Uttar Pradesh

मतदाताओं की परेशानियाें के निस्तारण के लिए स्थापित किए जाएंगे हेल्प डेस्क : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की बैठक

-विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की सियासी दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक

वाराणसी,21 नवंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने और इसे पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार लगातार सक्रिय भूमिका में हैं। इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों / पदाधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व सीपीआई-एम को विधानसभावार शेष बीएलए की सूची तत्काल उपलब्ध कराने व उन्हें सभी जगहों पर सक्रिय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि बीएलए को दुबारा प्रशिक्षण की आवश्यकता हो तो एक दिन सूचना देकर प्रशिक्षण कार्य फिर से संपन्न करा दिया जाए। उन्होंने सभी से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि बिना आपके सहयोग इतना बड़ा कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सूची मिलान और डिजिटाइजेशन के लिए शिक्षकों व पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए इसके लिए मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएँगे। ताकि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान सकुशल संपन्न हो सके। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बनाए गए ह्वाट्सऐप ग्रुप में फीडबैक देने का अनुरोध किया। या वर्तमान बूथ से सम्बन्धित कोई दावा / आपत्ति हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के कार्यालय में लिखित रूप से अवगत कराने को कहा। साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन भरवाने का आग्रह भी किया। बैठक में एडीएम प्रशासन / उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी