धर्मशाला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पालमपुर अस्पताल में जल्द विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने शनिवार को सिविल अस्पताल पालमपुर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल से पीजी डिग्री के लिए उच्च संस्थानों में अध्ययनरत हंय, इस चिकित्सकों की विशेषज्ञ डिग्री पूरी होने पर इन्हें जल्द वापस अस्पताल में तैनात किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सकेंगी।
मंत्री ने अस्पताल में विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल भी उनके साथ उपस्थित रहे। उन्होंने मांग की कि अस्पताल में अतिरिक्त शिशु रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता है। इसके अलावा अस्पताल में विभिन्न रिक्त पद भरने की मांग भी विधायक ने मंत्री के समक्ष रखी। साथ ही अस्पताल में ओटीए की तैनाती की मांग की। मंत्री ने विधायक की मांगों पर सहानुभूति विचार करते हुए कहा कि भविष्य में पालमपुर अस्पताल में स्टाफ की कमी को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री ने अस्पताल में निर्मित होने वाली पार्किंग निर्माण को भी समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें विभिन्न मामलों पर फीडबैक भी प्रदान किया।
इससे पूर्व मंत्री ने मेला मल सूद रोटरी नेत्र अस्पताल मरंडा में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें अस्पताल में विभिन्न आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल पर भी विशेषज्ञों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अस्पताल के सराहनीय कार्यों की सराहना भी की।
मंत्री के साथ इस दौरान पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल, सीएमओ कांगड़ा डॉ. विवेक करोट, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सूद, रोटेरी आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष केजी बुटेल, महाप्रबंधक राघव शर्मा, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया