Madhya Pradesh

हरदा : मूंग खरीदी का मामला: 23 में से 9 वेयर हाउस की जांच सुर्खियों में

23 में से 9 वेयर हाउस की जांच सुर्खियों में

हरदा, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले में घटिया मूंग खरीदी का मामला तूल पकड़ लिया है। डी.एस.चौहान की शिकायत पर जांच तो करवाई गई, किंतु कुल 9 वेयरहाउस की जांच की गई, जबकि 23 वेयरहाउस की जांच होना था। 14 वेयरहाउस की जांच नहीं की गई। रेत मिट्टी युक्त मूंग की खरीदी सभी 23 वेयरहाउस में की गई जांच दल को राजनीतिक दलालों ने भ्रमित करके सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति करवाई है। जिसको लेकर आक्रोश का माहौल है।

जांच के नाम पर दिखावा –

घटिया मूंग की जांच के मामले में कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है। मूंग की खरीदी कुल 23 वेयर हाउसों में की गई थी। 9 की जांच कर शेष को अभयदान दे दिया गया। जांच टीम पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। शिकायत को नजरंदाज करते हुए जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है।

सिर्फ नौ वेयरहाउस की जांच –

आशुतोष वेयरहाउस में 493 क्विंटल, भुवन खेड़ी सोसायिटी गुरु कृपा वेयरहाउस में 2239 क्विंटल, नीमगांव सोसायिटी नयनतारा वेयरहाउस में 740 क्विंटल, पार्वती वेयर हाउस में 241 क्विंटल, सिंहल एग्रो में 1223 क्विंटल, श्रीजी वेयरहाउस में 1093 क्विंटल, बाजनिया सोसायिटी नक्षत्र वेयरहाउस में 1866 क्विंटल, धनपाड़ा सोसायिटी स्वनिर्मित वेयरहाउस में 1450 क्विंटल, अबगांव सोसायिटी सुल्तानपुर वेयरहाउस में 3462 क्विंटल, घटिया मूंग की खरीदी की गई। कुल 23 वेयरहाउस में घटिया मूंग एक निश्चित राशि पर खरीदी की गई थी। शासन को लाखों का चूना लगाया गया था।

मिट्टी रेत मिली मूंग की खरीदी –

जिले में मिट्टी रेत मिली मूंग की खरीदी व्यापक पैमाने पर हुई है। इसका भंडाफोड़ कर सारे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। जिसको संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश जारी हुए और जांच टीम गठित की ओर जांच अधिकारियों ने आकर जांच कार्यवाही की किंतु 23 की बजाय 9 की जांच करके चले गए।

पंचनामा को नजरंदाज किया –

नाफेड टीम ने पंचनामा बनाकर घटिया मूंग खरीदी का खुलासा किया किंतु जांच अधिकारी ने जांच नहीं करके उन्हें अभयदान दे दिया। नाफेड टीम ने रेत मिट्टी युक्त हजारों क्विंटल मूंग पकड़े जाने पर वेयरहाउस को सील कर दिया था, किंतु जांच दल ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच कार्यवाही नहीं की। घटिया मूंग का स्टॉक अभी भी है जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

अमानक मूंग पर उठ रहे सवाल

बोरी में भरे मूंग को किस आधार जांच टीम ने अमानक पाया यह एक रहस्य बना हुआ है। किसान नेता रामनिवास खोरे का कहना है कि किस आधार पर जांच की गई । 9 वेयर हाउस की जांच रिपोर्ट में जो अमानक मूंग पाये गए उसको लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जो अनुत्तरित है और चर्चा के विषय बने हैं।

घटिया मूंग मामले में जानकारी देने से मुकर रहे अधिकारी -बास्कले

घटिया मूंग मामले में वेयर हाउस अधिकारी एम.डी. बास्कले जानकारी देने से मुकर रहे हैं। 23 में से 9 वेयरहाउस की जांच के मामले में जब प्रश्न किया गया तो बहाने बाजी करके जानकारी देने में आना-कानी की और बाद में जानकारी देने की बात कहकर अपना पल्लू झाड़ लिया।

————-

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani