Madhya Pradesh

ग्वालियर: कार्यकर्ताओं का सम्मान भाजपा के संस्कार: कुशवाह

मुखर्जी भवन में बैठक का दृश्य।

ग्वालियर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानसभा और लोकासभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत व आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार काे विभिन्न मंडलों में आयोजित की गई। इन बैठकों में मुख्य रूप से सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं जिलाध्यक्ष अभय चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसकी देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यह सरकारें आप जैसे कार्यकर्ताओं की कठिन परिश्रम की वजह से बनी है। भाजपा के साधारण कार्यकर्ता को संगठन के सम्मान का उदाहरण वह स्वयं है जिन्हें पार्टी ने आज क्षेत्र की सेवा का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान ही हमारी प्राथमिकता और विशेषता है। जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि मंडलों में कार्यसमितियां आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को भाजपा की रीति नीति व सिद्धांतों से वैचारिक रूप से दक्ष बनाना है। चौधरी ने बताया कि 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मठ, मंदिर, आश्रम में संत, महात्मा पूजन अर्चन करेंगे। 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ के अवसर पर सैनिकों का सम्मान, प्रतिमा स्थलों, स्मारकों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 28 जुलाई, रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी बूथों पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। 4 अगस्त हरियाली अमावस्या तक एक पेड़ मां के नाम अभियान वृहद स्तर पर संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में मतदाता अभिनंदन यात्रा और महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर मंच पर सभापति मनोज तोमर, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, पूर्व सभापति राकेश माहौर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा / नेहा पांडे

Most Popular

To Top