
जिला शांति समिति की बैठक में प्रतिबंधात्मक आदेश की दी गई जानकारी
ग्वालियर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में 10 अक्टूबर को जिले के लिये जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही गत दिनों दिल्ली में हुए विस्फोट में हताहत हुए लोगों की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि भी अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, एडीएम सीबी प्रसाद, एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य संत कृपाल सिंह, शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी, काजी तनवीर, पप्पू वर्मा, बसंत गोडियाले, एमएल अरोरा सहित गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि 10 अक्टूबर को जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के माध्यम से ग्वालियर जिले की सीमा के भीतर किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बगैर अनुमति के प्रदर्शन, धरना, रैली, जुलूस, चल समारोह इत्यादि को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसी आदेश के जरिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मसलन फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम व एक्स इत्यादि पर भी भड़काऊ, भ्रामक व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाली पोस्ट अपलोड करना व फारवर्ड करना भी प्रतिबंधित किया गया था। साथ ही किसी भी प्रकार के ऐसे कटआउट, बैनर, पोस्टर, फ्लैस, होर्डिंग्स, झंडे व लेखन आदि करने पर भी इस आदेश के जरिए प्रतिबंध लगाया गया है, जिनमें किसी धर्म, व्यक्ति, संप्रदाय, जाति या समुदाय के खिलाफ नारे अथवा अन्य भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया हो। कलेक्टर ने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन हो, इसमें सहयोग प्रदान करें। कोई भी आयोजन बिना अनुमति न हो, इसके लिये भी लोगों को प्रेरित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी बैठक में अवगत कराया कि प्रतिबंधात्मक आदेश जारी होने से जिले में कोई भी आयोजन बिना अनुमति के प्रतिबंधित रहेगा। सभी संस्थायें एवं अन्य लोग भी आयोजन की पूर्व अनुमति लेकर ही आयोजन करें। शांति समिति के सदस्यगण भी अपने स्तर पर लोगो को विधिवत अनुमति लेकर ही आयोजन करने के लिये आग्रह करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर विधि अनुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही लोगों को भी इसके संबंध में जानकारी दी जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर