Madhya Pradesh

ग्वालियरः एसआईआर शतप्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज्ड करने वाले जिले के पहले बीएलओ बने इंदर सिंह प्रजापति

इंदर सिंह का कलेक्टर ने किया सम्मान

– प्रेरणास्त्रोत बने इंदर सिंह का कलेक्टर ने किया सम्मान

ग्वालियर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर के इंदर सिंह प्रजापति ऐसे पहले बीएलओ हैं, जिन्होंने अपने मतदान केन्द्र से जुड़े शत-प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म भरवाकर डिजिटाइज्ड कर दिए हैं। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में संलग्न ग्वालियर जिले के अन्य बीएलओ के लिये इंदर सिंह प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शुक्रवार को उन्हें कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें सपरिवार तानसेन रेसीडेंसी में रात्रि भोज के कूपन सौंपे।

ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम गणपतपुरा में एसआईआर का काम बीएलओ एवं शिक्षक श्री इंदर सिंह प्रजापति को सौंपा गया था। उन्होंने अपनी कार्य कुशलता, मेहनत व लगन से यह काम समय से पहले पूरा कर दिखाया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इसके लिये इंदर सिंह प्रजापति की सराहना की है। एसआईआर के दायित्व का निर्वहन कर रहे जिले के बीएलओ के बीच इंदर सिंह प्रजापति की उपलब्धि उत्साह और प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है। उनका यह प्रयास दर्शाता है कि लगन, संवाद और समयबद्धता के साथ किए गए कार्य न सिर्फ परिणामों को उत्कृष्ट बनाते हैं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

एसआईआर शतप्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन करने वाले प्रथम तीन बीएलओ होंगे सम्मानित

दरअसल, जिले में चल रहे एसआईआर (मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत सर्वप्रथम शतप्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन कराने वाले हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन – तीन बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ सपरिवार आकर्षक सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया ने बताया कि शतप्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन कराने वाले हर विधानसभा क्षेत्र के तीन – तीन बीएलओ को ग्वालियर दुर्ग पर “लाइट एण्ड साउण्ड शो” के लिये सपरिवार टिकिट उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही सपरिवार मूवी के टिकिट, चिड़िया घर (गाँधी प्राणी उद्यान) की नि:शुल्क परिवार सैर, ग्वालियर व्यापार मेला में सपरिवार झूला झूलने के लिये पास एवं तानसेन रेसीडेंसी में सपरिवार रात्रिभोज के कूपन उपलब्ध कराए जायेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर