![ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण ग्वालियरः ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2024//08//22/9412efaf819c9a773d29ecb7a1aee10d_562430335.jpg)
ग्वालियर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र में हजीरा इंटक मैदान स्थित सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सब्जी मंडी के व्यापारियों से चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य आपके जीवन को बेहतर बनाना और सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। आपके सेवक के रूप में, यह मेरी प्राथमिकता है कि सब्जी मंडी के व्यापारियों और ग्राहकों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिले।
(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)