फर्रुखाबाद, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । जीएसटी में गड़बड़ी को लेकर जीएसटी टीम ने जिले की तहसील कायमगंज में तंबाकू के एक गोदाम पर छापा मारा।
जीएसटी टीम की इस कार्यवाही से सभी तम्बाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
गुरुवार सुबह कायमगंज नगर के लालबाग अताईपुर रोड पर जीएसटी टीम की गाड़ियां दिखने से तम्बाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी टीम के अधिकारियों ने एक गोदाम पर छापा मारकर संबंधित दस्तावेज खंगाले। जीएसटी टीम की छापेमारी से तम्बाकू व्यवसाइयों ने अपने गोदामों में ताले लगा दिए। समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल जारी है।
(Udaipur Kiran) /chandra pal singh sengar
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar