फर्रुखाबाद,1 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देव उत्थानी एकादशी पर तुलसी माता और भगवान सालिग्राम की भव्यशोभायात्रा फतेहगढ़ शहर में निकाली गई।
शोभायात्रा का आरम्भ तुलसी विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी व उनकी पत्नी श्रीला तिवारी और उपाध्यक्ष मुन्नालाल ने स्वरूपो की आरती कर किया। शोभायात्रा एल आई सी तिराहा से प्रारम्भ होकर, फतेहगढ़ चौराहा, फतेहगढ़ कोतवाली होते हुये नगर भ्रमण करते हुए बरगदिया घाट तट पर समापन हुआ। और तुलसी माता भगवान शालिग्राम का विवाह सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में भगवान गणेश , रिद्धि- सिद्धि, कृष्णजी, गंगा मैया, खाटू श्याम, तुलसी जी, भगवान सालिग्राम की झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही है। जगह जगह नगर वासियों ने पुष्प वर्षा की और भक्तों ने स्टाल लगाकर चाय बिस्किट वितरित किया।
इस अवसर पर शनि राजपूत (संयोजक), अनिल तिवारी (अध्यक्ष), मुन्ना लाल (उपाध्यक्ष), अजय वर्मा (कोषाध्यक्ष), गौरव सक्सेना (महामंत्री), हर्षित मिश्रा (संगठन मंत्री), किशन बाथम (संरक्षक) मन्नू सक्सेना (कार्यक्रम मंत्री) सुभाष राठौर (मंत्री), दिव्यांशु गुप्ता अभी कुदेसिया रीतेश प्रजापति आदि भक्तगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar