

अजमेर, 11 नवंबर(Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, पहले चरण के मतदान से लगा कि महागठबंधन को बढ़त मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनता बिहार में बदलाव के मानस के साथ चुनाव में जा रही है। इधर, अंता में सुखद परिणाम आएगा। कांग्रेस ने मेहनत की है। बूथ तक नेताओं को भेजा है, वहां अच्छा माहौल है। कांग्रेस जीत रही है।
सचिन पायलट मंगलवार को अजमेर में मीडिया से बात कर रहे थे। यहां राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के निधन पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। पायलट ने राजस्थान सरकार पर कटाक्ष किया समझ नहीं आ रहा कि सरकार चल रही है? उन्होंने हाल में मुख्य सचिव के बदलने पर कहा कि सरकार में ब्यूरोक्रेसी में और पार्टी में इतना अंर्तद्वंद्व चल रहा है, इतने सारे सत्ता के केंद्र बने हुए है पार्टी में आपस में खिंचाव है। पता ही नहीं चल रहा कि सरकार चल रही है। सरकार ने दो ही सालों में जनता का विश्वास खो दिया है। सिर्फ भाषण, भ्रम फैलाने में लगी है, अखबारों में या विज्ञापनों में सरकार है। ग्रामीण स्तर पर विकास के सभी काम ठप पड़े हैं। मतदान में परेशानी होने को लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाए कि निर्वाचन आयोग ने वोटों की चोरी की बात पर प्रमाण सहित राहुल गांधी द्वारा विषय ध्यान में लाने के बाद भी कुछ नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने मंगलवार को राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी सहित पक्ष और विपक्ष के अनेक नेता भी पहुंचे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष