
जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर। ग्रेटर निगम द्वारा रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज संस्थान में सम्मान समारोह एवं ”नवोन्मेष” स्मारिका एवं ”कॉफी टेबल बुक मेरा जयपुर ग्रेटर” का विमोचन राज्यपाल हरिभाऊ बांगड़े ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 17 विभूतियों को सम्मानित किया जिन्होंने योग महोत्सव-2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राज्यपाल हरिभाऊ बांगड़े ने कहा कि ग्रेटर निगम महापौर के निर्देशन में शहर में स्वच्छता में बेहतरीन काम किया है और इसीलिए ग्रेटर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 16 वें पायदान पर पहुंचा। योग के माध्यम से जयपुर वासियों को जोड़ा गया,योग को नई वैश्विक पहचान भी थी। योग कार्यक्रमों के माध्यम से जयपुर वासियों ने योग के उपयोग को पहचाना। इसके अतिरिक्त राज्यपाल ने ग्रेटर निगम की स्मारिका नवोन्मेष एवं कॉफी टेबल बुक मेरा जयपुर ग्रेटर का विमोचन किया। इसमें ग्रेटर निगम द्वारा अब तक किए गए कार्यो, अभियानों, गतिविधियों, कीर्तिमानों, विकास कार्यो का उल्लेख किया गया है।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर अब तक किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि जनहित के कार्य उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। ये हुए सम्मानित राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मेघ सिंह चौहान, राज योगिनी बीके, सतपाल सिंह, डॉ कुलभूषण बैराठी, रवि कामरा, प्रभाकर श्रीवास्तव, नीरज सिंह, विनोद कुमार शर्मा, उमेश शर्मा, रमाकांत मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, धर्मिता चौधरी,सुनीता शर्मा, सुचिता अग्रवाल, संजय छाबड़ा, अलका गौड, अशोक कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने गोपाल शर्मा, तुषार वाधवानी, मौजी शंकर सैनी, सहित अन्य कार्मिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्रवृत्ति योजना के तहत स्वच्छता योद्धाओं के 40 होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, अध्यक्ष वित्त आयोग अरूण चतुर्वेदी, ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी एवं निगम के अन्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिध मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश