Uttar Pradesh

राज्यपाल ने पंचतन्त्र वाटिका-2 का किया उदघाटन

पंचतन्त्र वाटिका-2 का उदघाटन करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

लखनऊ,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राजभवन के हरित-समृद्ध प्रांगण में “पंचतंत्र वाटिका भाग 2” का शुभारंभ किया। ज्ञान, नैतिक मूल्यों और प्राचीन भारतीय साहित्य की अमर विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से वाटिका तैयार की गयी है।

राज्यपाल ने 31 जुलाई 2021 को पंचतंत्र वाटिका के प्रथम चरण का उद्घाटन किया था, जिसमें पंचतंत्र की आठ प्रख्यात कथाओं को आकर्षक शिल्प, मनोहारी चित्रांकन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। आज उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पाँच नई कहानियों को सम्मिलित कर भाग 2 का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल ने संपूर्ण पंचतंत्र वाटिका का अवलोकन किया। उन्होंने वृक्षों की छाया में स्थापित कथाओं के चित्रों को निहारा, ऑडियो माध्यम से कहानियों को सुना तथा इस अभिनव प्रयास की सराहना की।इस गरिमामय अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, मुख्य वन संरक्षक, जिला वन अधिकारी तथा राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन