
– जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित
मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार सर्वहारा एवं वंचित वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक नागरिक तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी रूप से पहुँचे। वे शनिवार को पहाडग़ढ़ मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती) समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सबलगढ़ विधायक सरला रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारी लाल धाकड़, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव, एसडीएम जौरा शुभम शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के नागरिक उपस्थित थे।
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल महान जननायक ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर थे। उन्होंने बीमारियों, कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ चेतना जगाई तथा उलगुलान आंदोलन के माध्यम से अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध जनआंदोलन का सूत्रपात किया। यह आंदोलन जनजातीय सम्मान, अधिकार एवं पहचान का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलते हुए जनजातीय समाज की शिक्षा, विकास और आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है। सांदीपनि विद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कृति से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। आवास योजनाओं के माध्यम से हजारों परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया गया है, जो सुरक्षा और सम्मान दोनों प्रदान करता है।स्थानीय स्तर पर स्व-रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं, जिससे युवा अपने ही क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि इस माह से प्रदान की जा रही है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से निरंतर आर्थिक सहयोग मिल रहा है। सबलगढ़ विधायक श्रीमती सरला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना बेटियों की शिक्षा और उनके आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रत्येक परिवार को अपनी बेटियों को शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित होना चाहिएस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के अंतर्गत नारायणी, लक्ष्मी, सुनील और आदिराम को आवास की चाबियाँ प्रदान की गईं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सिविका, अनुप्रिया और अदिती को वितरित किए गए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा शिमला, छाया और भरत आदिवासी को पात्रता पर्चियाँ दी गईं। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप शिविर आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, जनपद पंचायत, आयुर्वेदिक विभाग तथा सेन्ट्रल बैंक सहित कई विभागों ने जानकारी परक स्टॉल लगाए, जिन पर बड़ी संख्या में लोग योजनाओं की जानकारी लेते नजर आए।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा