Uttrakhand

मानव सेवा से होती है ईश्वर की प्राप्ति : करौली

आईसीयू ऑन व्हील का लोकार्पण करते हुए

हरिद्वार, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । मानव सेवा से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। पीडि़त, असहायजन व दरिद्र की सेवा हमें नारायण के निकट लाती है। यह विचार करौली शंकर महादेव धाम, मिश्री मठ के परमाध्यक्ष करौली शंकर महादेव ने आईसीयू ऑन व्हील का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये।

करौली शंकर महादेव ने कहा कि मंत्र, जाप, ध्यान व योग हमारा जीवन अर्थात लोक सुधारते हैं। वहीं मानव सेवा के माध्यम से हमारा लोक व परलोक दोनों संवरते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा प्रकल्पों की श्रृंखला में संस्था द्वारा यह एम्बुलेंस वाहन जनसेवा हेतु समर्पित किया गया है, जो रोगियों, असहायजनों व पीडि़तों की सेवा हेतु 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।

करौली शंकर महादेव ने पंचदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव एवं गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर आईसीयू ऑन व्हील का शुभारम्भ करते हुए कहा कि गुरू नानकदेव महाराज ने हमें सामाजिक समरसता व सद्भाव का संदेश दिया। उनकी जयंती के अवसर पर यह आईसीयू ऑन व्हील सेवा निश्चित रूप से तीर्थनगरी वासियों व तीर्थयात्रियों के लिए लाभदायक साबित होगी।

उन्होंने कहा कि यह सेवा वाहन आकस्मिक परिस्थितियों में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने हेतु करौली सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि करौली सरकार समूचे राष्ट्र को रोग मुक्त व शोक मुक्त करने की दिशा में निरन्तर ध्यान साधना, योग, मंत्र दीक्षा का आयोजन करने के साथ-साथ रोगियों की सेवा को सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि संस्था उत्तराखण्ड में अपने सेवा प्रकल्पों का विस्तार कर रही है। शिक्षा, चिकित्सा को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से जोड़कर आमजन का मुहैया कराने का कार्य भविष्य में किया जायेगा।

इस अवसर पर देश-विदेश से पहुंचे भक्तों ने गुरु जी से मंत्र दीक्षा प्राप्त कर दिव्यता एवं साधना के इस उत्सव में सहभागिता निभाई। पंचदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत ध्यान साधना, भजन संध्या, तंत्र क्रिया एवं योग दीक्षा जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी है, जिनमें हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला