Uttar Pradesh

सुलतानपुर में चार पहिया वाहन ने बच्ची को रौंदा, मौत

शोकाकुल परिवार

सुलतानपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के बंधुआकला थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को एक चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। घायल बच्ची को इलाज हेतु राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जिले के बल्दीराय के पारा निवासी नौशाद की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ चार दिन पहले अपने मायके हसनपुर गांव आई थीं। शुक्रवार शाम उनकी तीन वर्षीय बेटी हिना बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। सड़क पर आते ही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद परिजन तत्काल हिना को निजी वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां कुछ देर इलाज के बाद हिना की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई थीं । घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उधर, परिजनों ने बच्ची के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। मृतक बच्ची के पिता नौशाद दुबई में रहते हैं और सात माह पूर्व ही वहां गए थे। हिना का एक छोटा भाई भी है। घटना के बाद से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त