
जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद सभागार में बुधवार को प्रातः 11 बजे विशेष साधारण सभा की बैठक होगी। जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में बिजली, पानी, सड़क, रसद सहित आमजन से जुड़े अन्य अहम बिन्दुओं पर चर्चा होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि बैठक में पंचायतीराज संस्थानों को हस्तांतरित पांच विभागों के कार्य कलापों, विगत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत पूरक कार्य योजना वर्ष 2025-26 के अनुमोदन एवं पट्टा पत्रावलियों का अनुमोदन सहित अध्यक्ष महोदया की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर मंथन किया जाएगा।
बैठक में जिला परिषद के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)