हमीरपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनमें एक युवक छत्तीसगढ़ निवासी है।
कोतवाली पुलिस ने सिजनौडा के निकट कपसा रोड से साजन तालाब निवासी नसीम के पास से लगभग डेढ किलो गांजा और बीएसएनएल टावर के निकट से भिलाई छत्तीसगढ़ निवासी नौशाद अहमद को डेढ़ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपिताें के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। कस्बे सहित क्षेत्र में छत्तीसगढ के रास्ते उडीसा, झारखण्ड, तेलंगाना से गांजा आता है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अवैध गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा