Gujarat

गांधीधामः क्रू रनिंग रूम कई तरह के साधनों से हुआ सुसज्जित, क्रू मेंबर्स उतार सकेंगे थकान

rail
rail

गांधीधाम, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद मण्डल के गांधीधाम इंटीग्रेटेड क्रू रनिंग रूम कई साधन और सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। रेलवे की ड्यूटी के बाद कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे वे तनावरहित माहौल में ड्यूटी कर सके। इस रनिंग रूम में आरआरएमएस सुविधा उपलब्ध है, जिससे लोको पायलट का समय बचता है, कर्मचारियों को रियायती भोजन और लिनन की सुविधा भी है। इसमें 20 रेल कर्मचारियों के लिए तथा दो महिला कर्मचारियों के लिए वातानुकूलित रूम हैं।

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन चालक दल के सदस्यों लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि को रनिंग रूम या रेस्ट रूम की सुविधा प्रदान की जाती है, जहाँ वे अपनी ड्यूटी के बाद आराम कर सकते हैं। ये सुविधाएँ आमतौर पर प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कुछ जंक्शन स्टेशनों या इंटरचेंज पॉइंट्स पर मिलती हैं, जहाँ चालक दल अपने निर्धारित ड्यूटी घंटों के बाद साइन ऑन/साइन ऑफ करते हैं। इन रनिंग रूमों में कई साधन और सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं, ताकि कर्मचारी समुचित आराम और विश्राम कर सकें। इन स्टेशनों पर एक क्रू लॉबी भी प्रदान की जाती है जहाँ लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर अपनी ड्यूटी शुरू या समाप्त करते हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिनोद कुमार पांडे पाश

Most Popular

To Top