CRIME

कानपुर: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन एक अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

कानपुर: पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन एक अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

कानपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन दोनों पाली में कुल 36698 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दोनों पाली में कुल 51600 परीक्षार्थी शामिल होना था लेकिन 14902 अभ्यार्थी शामिल नहीं हो सके। द्वितीय पाली के दौरान एक अभ्यर्थी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी शुक्रवार शाम को पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र ने दी।

उन्होंने बताया कि पहली पाली में 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 18175 उपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में 25,800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 18514 उपस्थित हुए अर्थात दोनो पारियों में कुल 36,698 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

69 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कंट्रोल रूम बनाये गए है। त्रुटि विहीन परीक्षा कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उपनिरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक , 760 मुख्य आरक्षी और आरक्षी , 329 महिला मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।

परीक्षा के दौरान कुछ संदिग्ध सूचनाएं मिली और विधिक कार्रवाई की गई

कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली में एक संदिग्ध अभ्यर्थी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम योगेश सारस्वत पुत्र योगेंद्र सारस्वत निवासी अलीपुर थाना जमुना पार बताया व बताया कि उसने दो बार हाईस्कूल की परीक्षा भिन्न-भिन्न जन्म तिथियां अंकित कर पास की है । पहली बार वर्ष 2010 में शोभरन सिंह इंटर कॉलेज सिहोरा थाना जमुना पार जनपद मथुरा से पास की उसमे उसकी जन्म तिथि 10 जनवरी 1995 व उसका नाम योगेश कुमार सारस्वत व पिता का नाम योगेंद्र कुमार सारस्वत अंकित है। एवं वर्ष 2016 में उसने हरदम सिंह इंटर कॉलेज नूरपुर थाना बलदेव जनपद मथुरा से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें उसकी जन्म तिथि 1 जनवरी 2000 एवं उसका नाम योगेश सारस्वत एवं पिता का नाम योगेंद्र सारस्वत अंकित है। उसके द्वारा अपनी उम्र कम करने के लिए विभिन्न जन्म तिथियों में दो बार परीक्षा पास की है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

दूसरी घटना कानपुर नगर के थाना छावनी के अन्तर्गत जुहारी देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी इनोवेटिव्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के रीजनल मैनेजर रोबिन वर्मा ने उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के व्यवस्थापक श्रीमती ममता यादव को जरिये दूरभाष सूचना दी कि आपके परीक्षा केन्द्र पर आये परीक्षार्थी बीटू पुत्र भूरे सिंह निवासी सिरसा खास, सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का बायोमेट्रिक डाटा मिसमैच हो रहा है। इस सूचना पर केन्द्र व्यवस्थापक ने परीक्षा ड्यूटी में लगे निरीक्षक जावेद अहमद को उपरोक्त के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना छावनी को सूचित किया गया। परीक्षा के बाद इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उपरोक्त परीक्षार्थी को थाने लाकर सर्विलांस टीम व बायोमेट्रिक द्वारा छाप अंगुष्ठ लेते हुए अन्य संबंधित प्रपत्र की जांच की गयी। जांच के क्रम में उपरोक्त परीक्षार्थी की सत्यता प्रमाणित होने के उपरान्त उच्चाधिकारियों के निर्देश में उसे घर भेज दिया गया।

तीसरी घटना परीक्षा केन्द्र अर्मापुर पीजी कॉलेज में प्रथम पाली में परीक्षार्थी अरुण कुमार यादव पुत्र रघुराज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी नया रामनगर, जालौन की परीक्षा के दौरान एकाएक तबीयत खराब हो जाने के कारण परीक्षा छोड़नी पड़ गयी। परीक्षार्थी को तत्काल ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा अर्मापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दवा देने के बाद उसकी तबीयत ठीक हो गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top